नवम्बर 1, 2024 9:52 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के राज्‍यपाल जिष्‍णु देव वर्मा ने हैदराबाद के राजभवन में जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख का स्‍थापना दिवस मनाया

तेलंगाना के राज्‍यपाल जिष्‍णु देव वर्मा ने कल हैदराबाद के राजभवन में जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख का स्‍थापना दिवस मनाया। एक भारत – श्रेष्‍ठ भारत के राष्‍ट्रीय पहल के तहत इसका आयोजन किया गया। राज्‍यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के एकता और सांस्‍कृतिक संपर्क को बढ़ावा देने के विजन के तहत इस आयोजन के महत्‍व को रेखांकित किया।