मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 3, 2025 1:42 अपराह्न

printer

तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में सड़क दुर्घटना में 19 की मौत, पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा

 
तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में चेवेल्ला के पास मिर्ज़ागुडा-खानपुर रोड पर आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मृत्‍यु हो गई। यह हादसा विकाराबाद-हैदराबाद रोड पर सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब ट्रक ने दोपहिया वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में आर.टी.सी. बस को टक्कर मार दी। विकाराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 19 शवों को पास के अस्पतालों में भेज दिया गया है और 20 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
 
राज्य सरकार ने हैदराबाद में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इनके नंबर 99 12 91 95 45 और 94 40 85 44 33 हैं। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और विशेष चिकित्सा दल घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं।
 
 
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप-राष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्‍णन और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई एक दुखद सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। राष्‍ट्रपति ने सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट में इस दुर्घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की। उप-राष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्‍णन ने भी इस दुर्घटना को दुखद बताया और इस कठिन समय में शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की।
 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये देने की घोषणा की है।