मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 4, 2024 1:59 अपराह्न

printer

तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप, झटके हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए

तेलंगाना के कई हिस्सों में सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि तेलंगाना के मुलुगु जिले में रिएक्टर पैमाने पर 5 दशमलव 3 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप से करीमनगर, पेड्डापल्ली, जंगों, महबूबाबाद, हनुमाकोंडा, वारंगल और भद्राद्री कोठागुडेम जिलों में लोग घर से बाहर निकल गए। हालांकि, किसी के हताहत होने और बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं है। तेलंगाना में बहुत कम भूकंप आता है जिससे यह इस क्षेत्र में दुर्लभ घटना बन गई है।