जुलाई 9, 2024 9:26 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा- राज्य सरकार एक कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्‍थापना करेगी

 

 

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा है कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए राज्य में एक कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्‍थापना करेगी। गाचीबोवली स्थित, इंजीनियर स्‍टाफ कॉलेज के दौरे के बाद श्री रेड्डी ने अधिकारियों और उद्योग जगत के नेताओं को विधानसभा सत्र से पहले कौशल विकास विश्वविद्यालय पर प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रस्ताव प्राप्‍त होने के 24 घंटे के भीतर निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज के परिसर में ही की जाएगी क्योंकि यह सभी आईटी कंपनियों और उद्योगों के करीब है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला