जुलाई 6, 2024 8:07 अपराह्न

printer

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एम चंद्रबाबू नायडू के बीच लंबित मुद्दों के समाधान के लिए बैठक जारी  

 

 

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एम चंद्रबाबू नायडू के बीच लंबित मुद्दों के समाधान के लिए हैदराबाद के महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले प्रजा भवन में बैठक जारी है। आंध्र प्रदेश राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम 2014 के अंतर्गत लंबित मुद्दों के समाधान के लिए दोनों मुख्‍यमंत्रियों की बैठक को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

 इस बैठक में तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उप मुख्‍यमंत्री मल्‍लू भट्टी विक्रमार्क और कई मंत्रियों ने भी भागीदारी की। इस बैठक में आंध्र प्रदेश के कई मंत्री भी शामिल हुए। दोनों राज्‍यों के कुछ वरिष्‍ठ अधिकारियों के अलावा तेलंगाना की मुख्‍य सचिव श्रीमति शांति कुमारी और आंध्र प्रदेश के मुख्‍य सचिव नीरभ कुमार भी इस बैठक में शामिल हुए।

आज की बैठक में परिसंपत्तियों के विभाजन, राज्‍य संचालित संस्‍थान, बकाया बिजली बिल, बचे हुए कर्मचारियों का उनके अपने राज्‍यों में स्‍थानांतरण जैसे कई मुद्दों को चर्चा में शामिल किया जाऐगा। पुनर्गठन अधिनियम की अनुसू‍ची 9 और अनुसूची 10 में सूचीबद्ध विभिन्‍न राज्‍य संचाालित संस्‍थानों और अविभाजित राज्‍यों के विभाजन का कार्य कई मुद्दों पर सहमति न बन पाने के कारण पूरा नहीं किया जा सका है। इस बैठक के दौरान चर्चा में गोदावरी और कृष्‍णा नदियों के जल बंटवारे से संबंधित मुद्दे को भी उठाए जाने की संभावना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला