मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 31, 2025 8:52 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करेंगे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी आज हनमकोंडा और वारंगल जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। भीषण चक्रवाती तूफान मोन्था के कारण हुई मूलसाधार बारिश से इन जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के दलों ने दो हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

 

वारंगल, हनमकोंडा और काजीपेट के कई इलाकों में तूफान के कारण सड़कों पर जलभराव होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकारियों ने बीआर नगर जैसे जलमग्न इलाकों में फंसे निवासियों तक भोजन पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात किए हैं। एक दर्जन से अधिक बाढ़ आश्रय गृह स्थापित किए गए हैं।

 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को वारंगल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को एसडीआरएफ की और टीमें तथा अपेक्षित संख्या में नावें भेजने का भी निर्देश दिया।