अगस्त 3, 2025 7:31 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राज्य की खेल नीति की घोषणा की

 
 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कल प्रथम तेलंगाना खेल सम्मेलन में राज्य की खेल नीति घोषित की। इसके तहत राज्य में खेल ढांचे का विस्तार किया जाएगा, खेल में करिअर को बढ़ावा दिया जाएगा और खेल-कूद के माहौल को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार तेलंगाना खेल विकास कोष के प्रबंधन के लिए 14 सदस्यों वाले शासी बोर्ड का गठन करेगी। इसमें कपिल देव, अभिनव बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, बाइचुंग भूटिया और संजीव गोयनका जैसे नामी खिलाड़ी होंगे।
 
 
इस अवसर पर ओलिंपिक पदक विजेता गगन नारंग ने कहा कि ठीक से अमल हो तो यह नीति देश के खेल परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। आयोजन में पूर्व ओलिंपिक शूटिंग चैम्पियन अभिनव बिंद्रा भी मौजूद थे।
 
 
राज्य सरकार ने प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश के कई खेल संगठनों के साथ समझौते भी किए।