तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित गोदावरी-बनकचरला लिंक परियोजना को रोकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाने की घोषणा की है। इस परियोजना में गोदावरी नदी के पानी को पोलावरम से कृष्णा बेसिन में मोड़ने की व्यवस्था प्रस्तावित है। सर्वदलीय सांसदों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कानूनी लड़ाई के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार तेलंगाना के हितों की रक्षा के पूरे प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि गोदावरी-बनकचरला परियोजना के विरोध में राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा और इसे केंद्र को भेजा जाएगा तथा सभी दलों के साथ एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति से इतर किसानों के हितों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।