मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 29, 2025 12:16 अपराह्न

printer

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ने किया एक्‍सपीरियम पार्क का उद्घाटन

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ने एक्‍सपीरियम पार्क का उद्घाटन किया। उन्‍होंने राज्‍य में इको पर्यटन, मंदिर पर्यटन और चिकित्‍सा पर्यटन के विकास की सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य में प्राकृतिक और सांस्‍कृतिक विरासत है। उन्‍होंने शीघ्र ही व्‍यापक पर्यटन नीति तैयार करने की योजना की घोषणा की। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि एक्‍सपीरियम पार्क सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्‍वपूर्ण कदम है। यह पार्क डेढ़ सौ एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है। इस पर 150 करोड़ रुपये की लागत आई है। यहां पौधों की पच्‍चीस हजार से अधिक प्रजातियां होंगी।