फ़रवरी 26, 2025 2:05 अपराह्न

printer

तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और के वेंकटरेड्डी ने टनल वर्क्स विशेषज्ञों के साथ स्थिति की समीक्षा की

तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और के वेंकटरेड्डी ने आज सवेरे टनल वर्क्स विशेषज्ञों के साथ स्थिति की समीक्षा की। बचाव दल श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर सुरंग परियोजना में फंसे आठ लोगों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। नई दिल्ली और सीमा सुरक्षा बल के सुरंग कार्य में विशेषज्ञों की नई टीम भी बचाव कार्य में शामिल हो गई हैं।