मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2025 12:27 अपराह्न

printer

तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडम जिले को मिला प्रतिष्ठित ओपन-सोर्स जीआईएस कोहोर्ट पुरस्कार

तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडम जिले को सार्वजनिक जीवन में भौगोलिक सूचना प्रणाली-जीआईएस के कुशल उपयोग के लिए प्रतिष्ठित ओपन-सोर्स जीआईएस कोहोर्ट पुरस्कार मिला है। जिलाधिकारी जितेश वी. पाटिल ने कल मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्राप्त किया।

 

 

भद्राद्रि कोठागुडम जिले को गोदावरी नदी में बाढ़ के पूर्वानुमान, कौशल विकास और विभिन्न विभागों से प्राप्त आंकड़ों के समेकन सहित जन-समस्याओं के समाधान में जीआईएस के उपयोग के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। श्री पाटिल ने बताया कि कपास और मक्का किसानों को जीआईएस की मदद से सहजन की पैदावार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।