प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विधान पार्षद और पूर्व सांसद तथा तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के.कविता को आज शाम हैदराबाद में गिरफ्तार किया। प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक जोगेंदर ने कविता की गिरफ्तारी का आदेश दिया। इस बीच, भारत राष्ट्र समिति-बीआरएस के नेता और कार्यकर्ता बडी संख्या में के.कविता के आवास पर पहुंच गए हैं।
बीआरएस नेताओं ने इसे अवैध गिरफ्तारी करार दिया है क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने सर्वोच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि वह सर्वोच्च न्यायालय में याचिका का निपटारा होने तक के.कविता को गिरफ्तार नहीं करेगा। इससे पहले, सर्वोच्च न्यायालय ने के.कविता की याचिका पर सुनवाई इस महीने की 19 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी थी।