मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 9:59 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के तटीय क्षेत्रों में लगातार बारिश, भद्राचलम में गोदावरी नदी का जल स्‍तर 51 दशमलव दस फुट तक पहुंचा

         तेलंगाना के तटीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के बाद आज सुबह गोदावरी नदी का जल स्‍तर भद्राचलम में 51 दशमलव दस फुट तक पहुंच चुका है। अधिकारियों ने दूसरी चेतावनी जारी करते हुए निचले क्षेत्रों में रहने वाले लागों को सुरक्षित स्‍थानों पर जाने की सलाह दी है। जिलाधिकारियों ने भद्राचलम और इसके आस-पास पचास से अधिक पुनर्वास केन्‍द्र खोले हैं। भद्राद्रि कोत्तागुडेम के कई गांव में बाढ का खतरा मंडरा रहा है। गोदावरी और इसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। इस कारण दुम्‍मुगूडेम के दर्जनों गांव और चारला खंडों में बाढ का खतरा है।

 

         इस बीच, मौसम विभाग ने कल तक राज्‍य में मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त करते हुए लगभग दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।