भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में निर्वाचन आयोग के नोटिस का आज सुबह 11 बजे तक जवाब देना है।
निर्वाचन आयोग ने जोर देकर कहा है कि यदि उसे निर्धारित समय में नोटिस का जवाब नहीं मिलता तो के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
आयोग ने यह नोटिस तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन की शिकायत और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की इस संबंध में रिपोर्ट के बाद जारी किया था।
Site Admin | अप्रैल 18, 2024 10:20 पूर्वाह्न
तेलंगाना: के. चंद्रशेखर राव को आज 11 बजे तक देना होगा निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब
