मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 9:28 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना के कृषि मंत्री टी. नागेश्वर राव ने कहा- जल्द ही लागू की जाएगी रायथु भरोसा योजना

तेलंगाना के कृषि मंत्री टी. नागेश्वर राव ने कहा है कि मंत्रिमंडल उप-समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद जल्द ही रायथु भरोसा योजना को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी योजनाओं को लागू करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस सरकार, किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। कल हैदराबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री राव ने कहा कि राज्य सरकार बीआरएस सरकार की रायथु बंधु, पशुओं के चारे के बीज के लिए छूट, पाम तेल के लिए छूट, ड्रिप सिंचाई कंपनियों को छूट उपलब्ध कराने जैसी योजनाएं जारी रख रही है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने इन योजनाओं के लिए आठ हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो सरकार के किसानों के विकास प्रति समर्पण को दर्शाता है। श्री राव ने कहा कि सरकार, कैबिनेट उप-समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद आगामी फसल सीजन से प्रति एकड़ सात हज़ार पांच सौ रुपये की रायथु भरोसा राशि का भुगतान करेगी।