तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने कहा है कि राज्य सरकार की स्वच्छ और हरित ऊर्जा संबंधित पहल, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। राज्य सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी दो निजी कंपनियों के साथ 29 हजार करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ये परियोजनाएं राज्य सरकार की वर्ष 2030 तक 20 हजार मेगावाट हरित ऊर्जा संबंधी लक्ष्य का हिस्सा हैं। समझौते के दौरान हैदराबाद में तेलंगाना ग्रामीण विकास संस्थान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने हाल ही में नई हरित ऊर्जा नीति लागू की है।