मई 6, 2024 5:52 अपराह्न

printer

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान

 

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा। राज्य की 16 अन्‍य लोकसभा सीटों पर भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे। इस बार इस निर्वाचन क्षेत्र में 22 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर कुल 30 उम्‍मीदवार चुनाव लड रहे हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता के बीच माना जा रहा है।