पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन ने तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे दिया है। आज हैदराबाद में राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनका त्यागपत्र राष्ट्रपति को भेज दिया गया है। राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र अभी स्वीकार नहीं किया है।
डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है। भावी योजना के बारे में प्रश्न के उत्तर में डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन ने संवाददाताओं को बताया कि त्यागपत्र स्वीकार हो जाने के बाद सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की जाएगी।