तेलंगाना की राज्यपाल डॉ० तमिलसाई सौन्दरराजन ने आज कहा कि महिलाओं को समाज की सेवा और विशेष रूप से महिलाओं की सेवा के सभी अवसरों का उपयोग करना चाहिए। आज हैदराबाद में राजभवन में महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को सभी परिस्थितियों का मनोबल के साथ सामना करना चाहिए और बिना भय के सभी अवसरों का लाभ लेना चाहिए। डॉ० सौन्दरराजन ने कहा कि महिलाओं की प्रवृत्ति में ही प्रशासनिक कौशल है और उन्हें हर क्षेत्र में हर स्तर पर अपनी मेहनत से पचास प्रतिशत पद हासिल करने चाहिए।
News On AIR | सितम्बर 30, 2023 5:54 अपराह्न | तेलंगाना - राज्यपाल आरक्षण
तेलंगाना की राज्यपाल डॉ० तमिलसाई सौन्दरराजन ने आज कहा कि महिलाओं को समाज की सेवा के सभी अवसरों का उपयोग करना चाहिए
