तेलंगाना में, कृषि विभाग किसानों की सुविधा और यूरिया खरीद को सहज बनाने के लिए मोबाइल फोन ऐप आधारित खरीद प्रणाली शुरू करने जा रहा है। विभाग ने कहा है कि ऐप को उर्वरक का सुचारू वितरण और बिक्री सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऐप एंड्रॉयड फोन पर ‘फर्टिलाइजर बुकिंग ऐप’ के नाम से उपलब्ध है। इस सप्ताह की शुरुआत में पेद्दापल्ली जिले में इस ऐप का परीक्षण भी किया गया था।
कल 10 और जिलों में परीक्षण किए गए थे और अगले सप्ताह की शुरुआत में इसे पूरे राज्य में लागू किए जाने की संभावना है। इस वर्ष की शुरुआत में खरीफ फसल के मौसम में यूरिया की आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस ऐप का प्राथमिक लक्ष्य किसानों में यूरिया की उपलब्धता को लेकर डर को दूर करना है। इस ऐप पर यूरिया के लिए की गई बुकिंग 24 घंटे के लिए वैध रहेगी।