जून 8, 2024 11:26 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: कांग्रेस ने जीता ग्रेजुएट विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव

तेलंगाना में कांग्रेस ने ग्रेजुएट विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव जीत लिया है। नलगोंडा-खम्मम-वारंगल ग्रेजुएट विधान परिषद उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थीनमर मल्लाना बनाम चौधरी नवीन कुमार ने बीआरएस उम्मीदवार राकेश रेड्डी के खिलाफ एलिमिनेशन राउंड में चुनाव जीत लिया है। 

दूसरे प्राथमिक मतों में राकेश रेड्डी ने मल्लाना के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। हालांकि मल्लाना ने चुनाव जीत लिया लेकिन फिर भी वह निर्धारित आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुए।

   

यह उपचुनाव 27 मई को हुआ था और मतों की गिनती पांच जून को हुई थी।इस चुनाव में कुल 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस उपचुनाव में 34 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चार लाख 63 हजार से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया।