मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2024 8:03 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: करीब एक वर्ष में चोरी के 30 हजार से अधिक मोबाइल फोन किए गए बरामद, केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल के शुरू होने के बाद हासिल हुई उपलब्धि

तेलंगाना पुलिस ने करीब एक वर्ष में चोरी के 30 हजार 49 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह देशभर में इस तरह के मोबाइल फोन की दूसरी सबसे बड़ी बरामदगी है। पिछले वर्ष अप्रैल में केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल के शुरू होने के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस पोर्टल को दूरसंचार विभाग ने विकसित किया है। इसे मोबाइल फोन की चोरी और नकली मोबाइल की समस्‍या से निपटने के लिए पिछले वर्ष अप्रैल में प्रायोगिक आधार पर तेलंगाना में शुरू किया गया था।

राज्‍य में यह पोर्टल सभी 780 पुलिस थानों में संचालित किया जा रहा है। राज्‍य में सीआईडी के तत्कालीन अपर महानिदेशक महेश भागवत और वर्तमान अपर महानिदेशक शिखा गोयल के प्रयासों से पिछले एक वर्ष के दौरान चोरी के 30 हजार से अधिक मोबाइल बरामद किए गए। इनमें से एक हजार मोबाइल पिछले नौ दिन में बरामद किए गए और उनके मालिकों को सौंप दिए गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला