मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 9:18 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: कई इलाकों में बारिश में आई कमी, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल द्वारा राहत कार्य जारी

तेलंगाना के कई इलाकों में बारिश में कमी आई है जबकि कुछ हिस्‍सों में बारिश जारी है। तेज बारिश के कारण खम्मम, महबुबाबाद और सूर्यापेट जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल राहत गतिविधियों में लगी हुई हैं। राज्‍य सरकार ने एक सौ 10 राहत शिविर खोले हैं और चार हजार से ज्यादा लोगों को इन शिविरों में पहुंचाया गया है। सरकार ने शुरुआती तौर पर 5400 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकारी नुकसान की विस्तृत गणना कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कल सबसे अधिक प्रभावित जिले खम्मम का दौरा किया और उन्होंने अत्‍याधिक प्रभावित 5 जिलों को 5 करोड़ रुपये और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में तेज बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण कुल 16 लोगों की मौत की जानकारी प्राप्‍त हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।