तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-एसीबी ने पिछले साल हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला ई रेस के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में, इस मामले में शामिल संपत्तियों का कुल मूल्य 54 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक बताया गया है।
एसीबी ने केटीआर के नाम से मशहूर केटी रामाराव को पहले आरोपी के रूप में नामित किया है। इनके बाद प्राथमिकी में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत नगर प्रशासन के पूर्व विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार और हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता बी एल एन रेड्डी का उल्लेख है।
एसीबी ने केटीआर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(ए) और 13(2) के साथ-साथ अन्य अधिनियमों की धारा 409 और 120(बी) के तहत सरकारी धन के कथित दुरुपयोग का मामला दर्ज किया है। केटीआर पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले तेलंगाना के राज्यपाल और कैबिनेट की मंजूरी ली गई है। आरोप है कि एचएमडीए की निधि से 55 करोड़ रुपये बिना किसी मंजूरी के फॉर्मूला ई ऑपरेशंस को हस्तांतरित किये गए।
केटीआर ने कथित रूप से उद्योग मंत्री के तौर पर स्थापित प्रक्रियाओं और भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशानिर्देशों को दरकिनार करते हुए रेस के लिए यह फंड मंजूर किया।