तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घोषणा की है कि उनकी सरकार एक करोड़ महिलाओं को ‘करोड़पति’ बनाने की पहल के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को राइस मिल और गोदाम स्थापित करके और अन्य सुविधाएं देकर सशक्त बनाएगी।
कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सिकंदराबाद में एक समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार महिला सहायता समूहों को धान खरीदने, गोदामों में भंडारण और राज्य सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम को चावल की आपूर्ति के लिए सहायता देगी।
श्री रेड्डी ने कहा कि सरकार का एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तभी हासिल होगा जब महिला सहायता समूह विकसित होंगे।