मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 1:15 अपराह्न

printer

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने राज्‍य के पूर्व मंत्री के. तारक रामाराव की फॉर्मूला-ई रेस मामला रद्द करने की याचिका खारिज की

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने राज्‍य के पूर्व मंत्री और भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के. तारक रामाराव की फॉर्मूला-ई रेस मामला रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है।

राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2023 में फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में कथित अनियमितताओं के लिए के. तारक रामाराव पर मामला दर्ज किया था। जब यह आयोजन किया गया था उस समय राज्‍य में भारत राष्ट्र समिति की सरकार थी।

भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग करते हुए यह याचिका दायर की थी। इस बीच, उन्‍होंने इस मामले में ईडी के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है।