मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 17, 2025 10:28 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: ईडी ने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव से सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की

 

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने फॉर्मूला-ई रेस मामले में कथित वित्तीय अनियमितताओं में उनकी भूमिका के बारे में सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है। बाद में श्री राव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने फॉर्मूला-ई रेस के सीजन 10 के लिए नए सौदे और ब्रिटेन स्थित फॉर्मूला-ई ऑपरेशन को फंड ट्रांसफर करने के बारे में निदेशालय को सारी जानकारी दे दी है। श्री राव ने कथित तौर पर निदेशालय के संज्ञान में यह भी लाया कि हरदीप सिंह पुरी, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर और किशन रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जो इसके राष्ट्रीय महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कथित तौर पर यह भी स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया में कोई वित्तीय अनियमितता, गबन या भ्रष्टाचार नहीं हुआ था और सरकार से फॉर्मूला-ई आयोजकों को हस्तांतरित सभी धनराशि का रिकॉर्ड के साथ हिसाब-किताब रखा गया था।