तेलंगाना में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 17 संसदीय सीटों पर 890 उम्मीदवारों ने 1488 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कल नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 600 नामांकन दाखिल किए गए, जिसमें कई निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। मल्काजगिरि में सबसे अधिक 151 नामांकन, नालगोंडा में 114 नामांकन और भोंगीर में 103 नामांकन दाखिल किए गए हैं।
Site Admin | अप्रैल 26, 2024 8:46 पूर्वाह्न
तेलंगाना: आम चुनाव के लिए अंतिम दिन किए गए 600 नामांकन दाखिल