तेलंगाना में भाजपा राज्य इकाई ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर राज्य भर में कांग्रेस पार्टी की साजिशों और नीतियों पर सभी जिला केंद्रों में बैठकें आयोजित कीं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने एक बयान में कहा कि आपातकाल लागू करना देश के लोकतांत्रिक इतिहास पर एक स्थायी धब्बा है। उन्होंने कहा कि यह याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस शासन ने लोगों की आवाज दबायी और नागरिक स्वतंत्रता पर आघात किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता विभिन्न जिलों में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इन बैठकों में आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा का प्रयास करने वालों को सम्मानित किया गया। संविधान हत्या दिवस के अंतर्गत भाजपा आज और कल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।