मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 29, 2025 12:45 अपराह्न

printer

तेलंगाना: आदिलाबाद जिले के केसलापुर गांव में आधी रात से नागोबा जात्रा शुरू हुई

तेलंगाना में आदिलाबाद जिले के केसलापुर गांव में आधी रात से नागोबा जात्रा शुरू हुई। आठ दिन की इस यात्रा को मेसराम क्‍लान आदिवासी गोंड समुदाय का पावन पर्व माना जाता है। राज्‍य के आदिलाबाद जिले के साथ पड़ोसी महाराष्‍ट्र और मध्‍य भारत के आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्‍या में इस पर्व में शामिल होते हैं। यह देश में दूसरा सबसे बड़ा आदिवासी जनजातीय मेला है। इस जात्रा का प्रमुख आयोजन पारम्‍परिक दरबार शुक्रवार को होगा।