अप्रैल 10, 2024 9:25 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राज्‍य सरकार के 106 कर्मचारी निलंबित

तेलंगाना में सिद्दीपेट के जिला कलेक्टर मनु चौधरी ने मेदक लोकसभा सीट पर बीआरएस पार्टी के उम्‍मीदवार पी. वेंकटरामा रेड्डी द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेने वाले राज्‍य सरकार के 106 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें स्थाई और अनुबंधित दोनों प्रकार के कर्मचारी शामिल हैं। ये कर्मचारी ग्रामीण गरीबी उन्मूलन संस्था और राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत थे।

मेदक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार एम. रघुनन्‍दन राव ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी।