तेज पछुआ हवा के प्रभाव से राज्य के औसत तापमान में कमी आई है। रूक-रूक कर चल रही तेज हवा के प्रभाव से धूप खिलने के बावजूद ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले अड़तालीस घंटोें के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।
उसके बाद अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है।