उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में और 132 इलेक्ट्रिक बसों के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही इसके लिये विभाग की ओर से निविदा निकाली जायेगी। यह बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में संचालित की जायेंगी।
कल लखनऊ में इसकी जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अलीगढ़ एवं मुरादाबाद क्षेत्र में 30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेंगी।