मार्च 28, 2024 5:55 अपराह्न

printer

तेजस एम के एक ए ने बेंगलुरु में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की

 

हल्के लड़ाकू विमान तेजस एम के एक ए ने आज बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सुविधा से अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की। एलसीएएम के एक ए विमानों का उन्नत संस्करण है जो नई तकनीक वाले इलेक्ट्रॉनिक रडार, संचार प्रणाली और युद्ध क्षमताओं से लैस है। इसमें सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए एरे रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, दृश्य-सीमा से परे मिसाइलों से भी लैस है । इस विमान में हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है।