मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2025 1:19 अपराह्न

printer

तेजस्विन शंकर ने विस्लाव ज़ापिए-वस्की मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में बनाया नया रिकॉर्ड

तेजस्विन शंकर ने कल पोलैंड में विस्लाव ज़ापिए-वस्की मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में दूसरी बार नया राष्ट्रीय डिकेथलॉन रिकॉर्ड बनाया है। उन्‍होंने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 7 हजार 666 अंकों को पार किया और 7 हजार 826 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

 

चेक गणराज्य के ओन्ड्रेज कोपेकी ने इस प्रतियोगिता में 8 हजार 254 अंकों के साथ खिताब जीता।

   

इससे पहले, 26 वर्षीय तेजस्विन ने 2022 के हांग्जो एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला