अप्रैल 8, 2024 9:07 अपराह्न

printer

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की

तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अधिकरण सहित कई जांच एजेंसियों का कथित दुरुपयोग किया है। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज इस संबंध में नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। बैठक के बाद पार्टी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को भयभीत करने के लिए केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अधिकरण का दुरुपयोग किया। उन्होंने आयोग से चुनाव को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। इसके बाद पार्टी नेता–डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, साकेत गोखले और अन्य ने इस मुद्दे पर आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।