तृणमूल कांग्रेस ने आज पश्चिम बंगाल में भगवानगोला और बारानगर विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। भगवानगोला से रेयात हुसैन सरकार और बारानगर सीट से संयतिका बनर्जी चुनाव लड़ेंगी। भगवानगोला में 7 मई को और बारानगर में पहली जून को मतदान होगा।