तृणमूल कांगेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल विकास कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार राज्य की अनदेखी कर रही है। वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में तेहट्टा में कृष्णा नगर से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
सुश्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम-सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं सहित आम लोगों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा और इस बार भाजपा केंद्र में सरकार नहीं बना पाएगी। सुश्री ममता ने लोगों से भाजपा के मार्च का विरोध करने और केंद्र में एक अलग सरकार चुनने को कहा।