मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

तृणमूल कांग्रेस अध्‍यक्ष ममता बैनर्जी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग को पश्चिम-बंगाल में एक ही चरण में मतदान कराना चाहिए

 

    तृणमूल कांग्रेस अध्‍यक्ष ममता बैनर्जी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग को पश्चिम-बंगाल में एक ही चरण में मतदान कराना चाहिए। उन्‍होंने आज घाटाल संसदीय क्षेत्र के पिंग्‍ला में एक चुनावी जनसभा में कहा कि गर्मी और लू में सात चरणों में मतदान के लिए निकलना मतदाताओं के लिए मुश्किल भरा है। सुश्री बैनर्जी ने कहा कि केवल उनकी पार्टी के उम्‍मीदवार ही लोगों को विकास का उपहार देते हैं। उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर लोगों को गुमराह कर रही है।

    तृणमूल कांग्रेस की नेता ने यह भी कहा कि स्‍कूलों में नौकरी खोने वालों को 12 प्रतिशत ब्‍याज के साथ पैसा लौटाना मुश्किल काम है। हाल में कोलकाता उच्‍च न्‍यायालय ने स्‍कूल सेवा आयोग परीक्षा-2016 रद्द करने का फैसला सुनाया है। इस भर्ती में नौकरी के बदले, पैसा लेने के मामले की सीबीआई जांच कर रही है।