ताइवान और फ़िलीपींस में पिछले दो दिनों में शक्तिशाली तूफान रागासा ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान के आज दोपहर से शाम के बीच चीन के ताइशान और झानजियांग शहरों के नजदीक पहुंचने की आशंका है।
ताइवान के हुआलिएन स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल में अब तक 14 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। 124 लोग लापता हैं।