मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 1, 2025 10:57 पूर्वाह्न

printer

तूफान मेलिसा के बाद कैरिबियन देशों को संयुक्त राष्ट्र की मदद

संयुक्त राष्ट्र और अन्‍य देश तूफान मेलिसा के बाद कैरिबियन देशों में सहायता प्रदान करने के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं।  संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि वह तूफान से प्रभावित जमैका, क्यूबा और हैती में लाखों लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। मानवीय मामलों के संयुक्त राष्ट्र के उप-महासचिव टॉम फ्लेचर ने कहा कि इस समय जीवन रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मदद बेहद ज़रूरी है।
 
 
क्यूबा में तूफ़ान से भारी नुकशान हुआ है। सैंटियागो और होल्गुइन जैसे पूर्वी प्रांत सड़कों, रेलमार्गों और हवाई अड्डों के अवरुद्ध होने के कारण संपर्क से कटे हुए हैं। जमैका में, संयुक्त राष्ट्र कार्य बल  उन टीमों की मदद कर रहा है, जो लोगों की ज़रूरतों का तेज़ी से आकलन कर रहे हैं। हैती में मानवीय दल स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावित लोगों को अस्थायी आश्रय, भोजन, आवश्यक आपूर्ति और नकदी जैसी महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला