तूफान मेलिसा आज क्यूबा में पहुँच गया। आधुनिक इतिहास में इस द्वीप पर आने वाले सबसे शक्तिशाली तूफान के प्रभाव से 115 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके कारण क्यूबा में मूसलाधार बारिश हो रही है। मेलिसा तूफान से कैरेबियाई द्वीप पर अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन जमैका में, तीन हैती में और एक व्यक्ति की डोमिनिक गणराज्य में मौत हुई है। पूरे क्षेत्र में बचाव और राहत कार्य जारी हैं। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने इस द्वीप को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया है। क्यूबा में सात लाख पैंतीस हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हैती में, एहतियात के तौर पर स्कूलों, व्यवसायों और सरकारी कार्यालयों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2025 4:51 अपराह्न
तूफान मेलिसा आज क्यूबा पहुँच गया
 
						