अमरीका में, तूफान मिल्टन से पहले, फ्लोरिडा के पश्चिमी तट पर 50 लाख से अधिक लोगों से तटीय क्षेत्र को छोड़ने का आग्रह किया गया है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्लोरिडा निवासियों से कहा कि श्रेणी-5 का तूफान राज्य में सदी की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा हो सकता है। राष्ट्रपति ने इस सप्ताह के अंत में जर्मनी और अंगोला की यात्रा भी स्थगित कर दी है।
यह तूफान मेक्सिको की पूर्वी खाड़ी से गुजरेगा और इसके बुधवार रात फ्लोरिडा के पश्चिमी तट से टकराने की संभावना है। फ़्लोरिडा आपातकालीन प्रबंधन प्रभाग ने चेतावनी दी कि तूफान के कारण तेज़ हवाएँ, घातक तूफ़ान, बवंडर और मूसलाधार वर्षा होने की आशंका है। तूफान के कारण एयरलाइंस कम्पनियों ने फ्लोरिडा से आने-जाने वाली सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी हैं।