तूफान काजीकी वियतनाम के तटीय प्रांत में 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराया। तूफान के कारण बडे पैमाने पर तबाही हुई है और कई इलाकों में बिजली काट दी गई है। वियतनाम में साल के इस सबसे बडे तूफान से बचने के लिए हवाई अड्डे और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सामूहिक निकासी की शुरूआत की गई है। सरकार ने चेतावनी दी है कि काजीकी से तेज बारिश, बाढ और भूस्खलन की संभावना है।
Site Admin | अगस्त 25, 2025 10:39 अपराह्न
तूफान काजीकी वियतनाम के तटीय प्रांत में 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराया
