जमैका और क्यूबा ने कैरिबियाई क्षेत्र में आए भीषण तूफ़ान, मेलिसा के बाद भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है। भारत ने तूफ़ान के बाद राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए जमैका और क्यूबा को सहायता सामग्री भेजी है। दोनों देशों के नेताओं और विदेश मंत्रालयों ने भारतीय पक्ष की ओर से भेजी गई सहायता को महत्वपूर्ण बताया।
जमैका की विदेश मंत्री कामिना स्मिथ और स्थायी सचिव राजदूत शीला सीली मोंटेथ ने इसके लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत इस कठिन समय में जमैका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। भारत में क्यूबा के राजदूत जुआन कार्लोस मार्सन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत द्वारा भेजी गई सहायता की प्रशंसा की।
पिछले लगभग डेढ़ सौ वर्षों में ये इस क्षेत्र में आया सबसे भीषण तूफान है। शुरूआती अनुमानों के अनुसार इससे जमैका की जीडीपी को लगभग 30 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। तूफान में 75 लोगों की मौत हुई है।