भीषण तूफ़ान मेलिसा अब जमैका के उत्तरी तट पर केन्द्रित है। 175 मील प्रति घंटे की रफ़्तार का श्रेणी 5 का यह तूफ़ान अब थोड़ा कमज़ोर पड़ गया है, लेकिन क्यूबा की ओर बढ़ते हुए यह श्रेणी 3 का एक शक्तिशाली तूफ़ान बना हुआ है। इस तूफ़ान से दक्षिण-पश्चिमी जमैका में मकानों, अस्पतालों और स्कूलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने तूफान से काफी नुकसान की चेतावनी दी है।
मेलिसा के कारण अब तक 7 लोगों की मृत्यु हुई और 10 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। मौसम विज्ञानियों ने तूफ़ान को पश्चिम की ओर बढ़ता देख उत्तरी कैरिबियन में भीषण बाढ़, भूस्खलन और व्यापक बिजली कटौती की चेतावनी दी है।