तूफ़ान मान-यी से कल फिलीपींस में बहुत तेज हवाओं के साथ तटीय इलाकों में विशाल लहरें उठीं जिसके कारण देश में भारी नुकसान हुआ है। तूफान के कारण साढे छह लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं। यह तूफ़ान सिर्फ़ एक महीने में फिलीपींस में आने वाला छठा बड़ा तूफ़ान था। तूफ़ान के कारण समुद्री तट पर 14 मीटर तक ऊँची लहरें उठीं। मौसम विभाग ने कहा है कि मनीला समेत दूसरे इलाकों में अगले दो दिनों में ख़तरनाक तूफ़ान आ सकता है।
Site Admin | नवम्बर 17, 2024 10:51 पूर्वाह्न
तूफ़ान मान-यी से फिलीपींस में बहुत तेज हवाओं के साथ तटीय इलाकों में उठीं विशाल लहरें, हुआ भारी नुकसान
