इस साल एशिया का सबसे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय तूफ़ान, काल्मेगी, आज 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से वियतनाम पहुंचा। इससे पहले इस तूफ़ान ने फ़िलीपींस में भी दस्तक दी थी, जिसमें कम से कम 114 लोगों की मौत हो गई थी और कई शहर जलमग्न हो गए थे।
पहले से ही रिकॉर्ड बारिश और बाढ़ ग्रस्त वियतनाम में बचाव कार्यों के लिए दो लाख 60 हजार से ज़्यादा सैनिकों को तैयार रखा गया है। सरकार ने बताया कि छह हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा है जिससे सैकड़ों उड़ानें बाधित होंगी। वियतनामी राष्ट्रीय मौसम सेवा से आज जारी एक नोटिस में कहा गया है कि अगले छह घंटों में सात प्रांतों और शहरों के सैकड़ों इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है।