अगस्त 11, 2025 11:50 पूर्वाह्न

printer

तुर्कीए के सिंदिरगी में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप; एक व्यक्ति की मौत, 29 घायल

 

पश्चिमी तुर्कीए के सिंदिरगी में कल 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 29 घायल हो गए तथा 16 इमारतें ढह गईं। भूकंप इस्तांबुल और पर्यटन स्थल इज़मिर सहित कई प्रांतों में महसूस किया गया। तुर्कीए के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण और संबंधित संस्थानों ने बचाव अभियान चलाया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला