अप्रैल 1, 2024 11:36 पूर्वाह्न

printer

तुर्किए: सत्तारूढ़ दल को बड़ा झटका, निकाय चुनावों में मुख्य विपक्षी दल का शानदार प्रदर्शन

तुर्किए के मुख्य विपक्षी दल सीएचपी ने इस्तांबुल और अंकारा के स्थानीय निकायों के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। ये नतीजे राष्‍ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन के लिए एक बड़ा झटका हैं जिन्होंने पिछले वर्ष ही तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था। पहली बार वर्ष 2019 में शहर में स्‍थानीय निकायों का चुनाव जीतने वाले एक्रेम इमामोग्‍लु के धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दल सीएचपी ने दोबारा जीत हासिल की है। एर्दोगन के सत्‍ता में आने के बाद 21 वर्ष में पहली बार देशभर में हुए मतदान में उनकी पार्टी चुनाव हार गयी। राष्ट्रपति एर्दोगन ने स्वीकार किया कि चुनाव के नतीजे उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए।